जीजीडीएसडी कॉलेज टॉप 100 कॉलेजों की सूची में
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी शिक्षा नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज ने लगातार दूसरे साल देश के टॉप 100 सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों की सूची में जगह बनाते हुए 70वीं रैंक हासिल की है। कॉलेज का स्कोर 57.44 है। वर्ष 2023 में एनआईआरएफ रैंकिंग में कॉलेज ने रैंक बैंड 101-150 में जगह बनाई थी। कॉलेज ने टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सिज (53.61), रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस (35.95), ग्रेजुएशन आउटकम्स (82.36), आउटरीच एंड इंक्लूसिविटी (73.99), और परसेप्शन (26.07) सहित प्रमुख मापदंडों में उल्लेखनीय प्रदर्शन के साथ खुद को प्रतिष्ठित किया है। कॉलेज को 2022 एनआईआरएफ रैंकिंग में भी 100-150 रैंक बैंड में रखा गया था। जीजीडीएसडी कॉलेज, चंडीगढ़ पंजाब यूनिवर्सिटी और शहर के अंतर्गत आने वाला एकमात्र निजी सहायता प्राप्त संस्थान है, जिसे देश में शीर्ष 100 में स्थान दिया गया है।
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि यह उल्लेखनीय उपलब्धि हमारे पूरे कॉलेज समुदाय द्वारा प्रदर्शित अटूट समर्पण, सामूहिक प्रयासों और उत्कृष्टता का प्रमाण है।