जर्मन शेफर्ड ने युवक को काटा, मालिक पर केस दर्ज
सेक्टर-43 ए में शनिवार शाम एक युवक को पड़ोसी के पालतू जर्मन शेफर्ड डॉग ने काट लिया। हमले में युवक आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत जीएमएसएच-16 में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने इम्यूनोग्लोब्युलिन इंजेक्शन...
Advertisement
सेक्टर-43 ए में शनिवार शाम एक युवक को पड़ोसी के पालतू जर्मन शेफर्ड डॉग ने काट लिया। हमले में युवक आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत जीएमएसएच-16 में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने इम्यूनोग्लोब्युलिन इंजेक्शन लगाया।
आशीष ने बताया कि हाईकोर्ट से लौटकर वह गाड़ी पार्क कर रहा था, तभी डॉग ने उस पर हमला कर दिया। बचने की कोशिश के बावजूद डॉग ने उसके दाहिने घुटने को बुरी तरह काट लिया। घटना के समय डॉग बिना पट्टे और माउथ कवर के घूम रहा था। आशीष का आरोप है कि मालिकिन सरोज पास होने के बावजूद किसी तरह की मदद नहीं कर पाई।
Advertisement
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार उसे अस्पताल ले गया। आशीष ने सेक्टर-36 थाना पुलिस में शिकायत दी, जिस पर डॉग की मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Advertisement