मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जर्मन के प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय का किया दौरा

जर्मन अकादमिक विनिमय सेवा (डीएएडी) प्रतिनिधिमंडल ने भारत और जर्मनी के बीच सहयोग के नए रास्ते बनाने के लिए पंजाब विश्वविद्यालय का दौरा किया। डीएएडी के प्रतिनिधि अपूर्व महेंद्रू और अदिति गोसावी ने कुलपति प्रो. रेणु विग से मुलाकात की...
पं‍जाब विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. रेणु विग, डीयूआई प्रो. योजना रावत, डीन इं‍टरनेशनल स्टूडेंट्स केवल कृष्ण जर्मनी से आये प्रतिनिनिधिमंडल के साथ।
Advertisement

जर्मन अकादमिक विनिमय सेवा (डीएएडी) प्रतिनिधिमंडल ने भारत और जर्मनी के बीच सहयोग के नए रास्ते बनाने के लिए पंजाब विश्वविद्यालय का दौरा किया। डीएएडी के प्रतिनिधि अपूर्व महेंद्रू और अदिति गोसावी ने कुलपति प्रो. रेणु विग से मुलाकात की और पीयू के शिक्षकों और शोधकर्ताओं के लिए शोध के अवसरों, द्विपक्षीय आदान-प्रदान कार्यक्रमों और संस्थागत साझेदारियों पर प्रकाश डाला। प्रो. रेणु विग ने संकाय सदस्यों को जर्मनी के साथ अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान और शैक्षणिक सहयोग के विविध अवसरों का सक्रिय रूप से पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। पीयू की डीयूआई प्रो. योजना रावत ने भी संकाय सदस्यों को भारत-जर्मनी शैक्षणिक संबंधों को और मज़बूत करने के लिए छात्रवृत्ति और फ़ेलोशिप के लिए आवेदन करने के लिए प्रेरित किया। बैठक के दौरान, डीएएडी प्रतिनिधिमंडल ने जर्मनी में प्राध्यापकों, वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के लिए शैक्षणिक और परियोजना-आधारित अवसरों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम का समन्वय पीयू के डीन अंतर्राष्ट्रीय छात्र, प्रो. केवल कृष्ण ने किया। प्रो. रवि इंदर सिंह, प्रो. अमरजीत नौरा, प्रो. सतविंदर कौर, प्रो. अनुपमा शर्मा, प्रो. सीमा विनायक, प्रो. सुखविंदर सिंह, प्रो. विपिन भटनागर, डॉ. स्मिता शर्मा और डॉ. रविंदर कुमार उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Show comments