मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

समावेशी शिक्षा की दिशा में लिंग संवेदनशीलता कार्यक्रम

गुरु नानक खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 30-बी में लिंग संवेदनशीलता पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों और शिक्षाविदों को विद्यालयों में अधिक समावेशी तथा लैंगिक समानता आधारित वातावरण बनाने के लिए प्रेरित करना...
Advertisement

गुरु नानक खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 30-बी में लिंग संवेदनशीलता पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों और शिक्षाविदों को विद्यालयों में अधिक समावेशी तथा लैंगिक समानता आधारित वातावरण बनाने के लिए प्रेरित करना था।

इस सत्र में विशेष अतिथि अंजली कपूर, वाइस प्रिंसिपल, शारदा सर्वहितकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 40, और गुरिंदरपाल सिंह, पीजीटी, डीपीएस, सेक्टर 40 रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को बहुमूल्य विचारों, व्यावहारिक रणनीतियों और सहभागितापूर्ण गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित किया। साथ ही विद्यार्थियों में सम्मान, समानता और सहानुभूति की भावना विकसित करने पर बल दिया।

Advertisement

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रिंसिपल रमनजीत कौर और वाइस प्रिंसिपल इंदरजीत कौर ने अतिथियों एवं सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

 

Advertisement
Show comments