मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरेला पर्व में गढ़वाल सभा ने किया पौधरोपण

मोहाली, 16 जुलाई (निस) गढ़वाल सभा नया गांव के प्रधान राकेश मैठाणी की अगुवाई में आदर्श नगर में हरेला पर्व मनाया गया। इस मौके पर गढ़वाल भवन परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। सभा के महासचिव सुंदरमणि भट्ट...
मोहाली के नया गांव में रविवार को पौधरोपण करते गढ़वाल सभा के पदाधिकारी। -निस
Advertisement

मोहाली, 16 जुलाई (निस)

गढ़वाल सभा नया गांव के प्रधान राकेश मैठाणी की अगुवाई में आदर्श नगर में हरेला पर्व मनाया गया। इस मौके पर गढ़वाल भवन परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। सभा के महासचिव सुंदरमणि भट्ट ने बताया कि पर्यावरण की सुंदरता बनी रहे, इसके लिए सभा पौधरोपण अभियान को पूरे नया गांव में जारी रखेगी। इस अवसर पर मुरारीलाल भट्ट, गबर सिंह महर, दिलवर चंद रमोला, संजय उनियाल, नरेश मैठाणी, मकान सिंह बिष्ट, हुकम सिंह नेगी, भरपूर सिंह, धर्म सिंह, सोवत सिंह, विनोद भट्ट, आशाराम, महावीर पालीवाल, चिंतामणि चमोली, परमानंद चमोली, कमल सिंह पवांर सहित सभा के समस्त पूर्व एवम वर्तमान पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
गढ़वालपौधरोपणहरेला
Show comments