मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कचरे में लगी आग : मोहाली में जहरीले धुएं से हाहाकार, लोगों की उड़ी नींद

नदी में अवैध कचरे से फैला घना धुआं, कई घंटे परेशान रहे लोग
Advertisement
मोहाली, 26 अप्रैल (निस)

मोहाली के एयरपोर्ट रोड के पास शनिवार सुबह अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब मौली बैदवान पॉइंट पर नदी में फेंके गए अवैध कचरे में देर रात आग लग गई। आग से निकला घना और जहरीला धुआं सेक्टर 66, 82 और आसपास के इलाकों में फैल गया, जिससे लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया।

Advertisement

दमकल विभाग के 20 से ज्यादा फायर टेंडरों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन 12 घंटे तक भी आग पूरी तरह से नहीं बुझ पाई। स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ गुस्सा जताते हुए प्रदर्शन किया।

मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू, सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल और एमसी चरन सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एमसी चरन सिंह ने बताया, "सुबह 4 बजे जब उठे तो चारों तरफ धुआं ही धुआं था, सांस लेना मुश्किल हो गया था।"

यह आग आरएमसी पॉइंट के पीछे खाली जमीन पर लगी, जहां लंबे समय से अवैध कचरा फेंका जा रहा था। असिस्टेंट कमिश्नर रंजीव कुमार ने शक जताया कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई होगी।

मेयर सिद्धू ने आश्वासन दिया कि अब नदी किनारे कंटीली तारें लगाकर गार्ड तैनात किए जाएंगे, ताकि दोबारा कचरा न फेंका जा सके। आईएसबी और आईएससीआर जैसे बड़े संस्थानों के छात्र और स्टाफ भी धुएं से बेहद परेशान रहे।

 

Advertisement