ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

धूमधाम से हुआ गणपति का विसर्जन, गुलाल उड़ा कर झूमे श्रद्धालु

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस चंडीगढ़, 18 सितंबर गणेश चतुर्थी को स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ विर्सजन कर दिया। इस दौरान भक्ति गीतों पर अबीर और गुलाल उड़ा कर श्रद्धालु खूब झूमे। अन्य स्थानों की तरह...
बलटाना स्थित गोबिंद विहार कालोनी के लोग गणपति बप्पा को श्रद्धा के साथ विदाई देते हुए।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 18 सितंबर

Advertisement

गणेश चतुर्थी को स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ विर्सजन कर दिया। इस दौरान भक्ति गीतों पर अबीर और गुलाल उड़ा कर श्रद्धालु खूब झूमे। अन्य स्थानों की तरह ही गोविंद विहार में भी गणेश विसर्जन के अवसर पर बप्पा की विदाई का दृश्य बड़ा ही मनमोहक था।

स्थानीय निवासी स्नेह नन्दा ने बताया कि दस दिन पूजा करने के बाद सभी ने साथ मिलकर गणेश विसर्जन पर गणपति जी की प्रतिमा को जल में भक्तिपूर्वक नाचते-गाते विदा किया और उनकी प्रतिमा को पवित्र नदी में विसर्जित कर दिया गया।

इन दिनों में सभी भक्तों ने बड़े ही श्रद्धा भाव से भगवान गणेश जी की पूजा की और भगवान से आशीर्वाद लिया कि जाते-जाते अपने भक्तों की सारी मुरादें पूरी करते हुए जाएं।

Advertisement