गोल्डन सैंड सोसायटी में धूमधाम से गणपति उत्सव आयोजित
ज़ीरकपुर की गोल्डन सैंड सोसायटी में गणपति उत्सव बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सोसायटी में गणपति बप्पा की प्रतिमा 27 अगस्त को स्थापित की गई और पूरे पांच दिन तक धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान गणपति चौकी का आयोजन किया गया और बच्चों के लिए विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी करवाई गईं। रविवार को विधिवत पूजा-अर्चना और भजन संध्या के बाद गणपति विसर्जन किया गया।
उत्सव का आयोजन गोल्डन सैंड गणपति उत्सव टीम और गोल्डन सैंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भाजपा नेता व सोसायटी के बिल्डर संजीव खन्ना ने विशेष रूप से हाजिरी लगाई। उन्होंने गणपति जी की पूजा कर आशीर्वाद लिया और सोसायटी निवासियों को शुभकामनाएं दीं। हरियाली को बढ़ावा देने के लिए खन्ना ने सोसायटी को चार बड़े पाम के पेड़ भेंट किए।
इस कार्यक्रम में इंदु अरोड़ा, वैशाली, निहारिका, राज कांबले, रजत गुप्ता, दीपक सेठी, मीनाक्षी, एसबी शर्मा, प्रणीत विग, अंशुल गुप्ता और साकेत रंजन शामिल रहे। सोसायटी की सांस्कृतिक टीम की अगुवाई आरुति, नेहा और प्राक्षी ने की, जिन्होंने भक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया।