आर्म्स एक्ट मामले में गैंगस्टर रोशन हुंदल को एक साल की सजा
मोहाली, 10 फरवरी (हप्र) आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार गैंगस्टर रोशन हुंदल को दोषी करार देते हुए अदालत ने उसे 1 साल की सजा सुनाई है। ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास की अदालत में मामले की सुनवाई हुई। आरोपी जगरोशन सिंह...
Advertisement
मोहाली, 10 फरवरी (हप्र)
आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार गैंगस्टर रोशन हुंदल को दोषी करार देते हुए अदालत ने उसे 1 साल की सजा सुनाई है। ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास की अदालत में मामले की सुनवाई हुई। आरोपी जगरोशन सिंह उर्फ रोशन हुंदल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया। अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि आरोपी जगरोशन सिंह उर्फ रोशन हुंदल को अदालत में पेश करने के लिए एसएसपी मोहाली को बार-बार पत्र जारी किए गए थे, लेकिन उसे आज भी अदालत में पेश नहीं किया गया। अदालत ने बचाव व सरकारी पक्ष की दलीलें सुनी। अदालत ने आरोपी को दोषी ठहराया और उसे शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत 1 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई। पुलिस को आरोपी के पास से एक पिस्टल व 15 कारतूस बरामद हुए।
Advertisement
Advertisement
×