मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गैंगस्टर भट्टी का दो दिन का बढ़ा पुलिस रिमांड

मोहाली, 14 फरवरी (हप्र) स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने सेक्टर-70 से भगौड़े लखबीर सिंह उर्फ लंडा के साथी गैंगस्टर राजन भट्टी को बुधवार को मोहाली कोर्ट में पेश किया। राजन भट्टी दो दिन के पुलिस रिमांड पर था। आज रिमांड...
Advertisement

मोहाली, 14 फरवरी (हप्र)

स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने सेक्टर-70 से भगौड़े लखबीर सिंह उर्फ लंडा के साथी गैंगस्टर राजन भट्टी को बुधवार को मोहाली कोर्ट में पेश किया। राजन भट्टी दो दिन के पुलिस रिमांड पर था। आज रिमांड खत्म होने उपरांत उसे दोबारा से मोहाली कोर्ट लाया गया था। अदालत में दोबारा से भट्टी का रिमांड मांगते समय तर्क दिया गया कि गैंगस्टर राजन भट्टी का युगांडा (अफ्रीका) में रहते पंजाब आधारित हेरोइन समग्लरों के साथ सीधा संपर्क है। उससे इन समग्लरों की जानकारी हासिल करनी है। अदालत ने एसएसओसी की दलील सुनने के बाद गैंगस्टर राजन भट्टी का दो दिन का रिमांड बढ़ा दिया है। गैंगस्टर राजन भट्टी को एसएसओसी ने 8 फरवरी को सेक्टर-70 से गिरफ्तार किया था जब वह अपनी बीएम डब्ल्यू गाड़ी में मोहाली आया था।

Advertisement

Advertisement
Show comments