महिला से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार
पंचकूला पुलिस की साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई
Advertisement
पंचकूला, 26 मई (हप्र)
पंचकूला में एक महिला से ऑनलाइन ठगी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साइबर थाना को दी शिकायत में शशिबाला पत्नी सुरेन्द्र सिंगला, निवासी सेक्टर-5, मनसा देवी कॉम्प्लेक्स ने बताया कि वह म्यूनिसिपल कमेटी संगरूर से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं और घर पर अकेली रहती हैं क्योंकि उनके बच्चे बाहर रहते हैं। उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर 2024 को उन्होंने अपने मोबाइल पर ई-पासबुक ऐप के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट चेक किया तो पाया कि किसी ने उनका मोबाइल फोन हैक कर उनके खाते से 95,000 की धोखाधड़ी कर ली है। शिकायत के आधार पर थाना साइबर क्राइम में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुनीष कुमार व उनकी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गत 23 मई को जिला लखीमपुर, उत्तर प्रदेश निवासी मुकुल शर्मा को पंचकूला से गिरफ्तार किया। उसी दिन उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हल्लोमाजरा से विशाल शाह को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों को 24 मई को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि ये दोनों आरोपी बैंक खाते बेचने का कार्य करते थे। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 24 मई को ही जीरकपुर बस स्टैंड से झारखंड के जामताड़ा जिले के निवासी कमालूदीन और दिलकश को गिरफ्तार किया, जो इस ऑनलाइन ठगी के मुख्य आरोपी है। दोनों को 25 मई को कोर्ट में पेश कर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
इसके अतिरिक्त, पुलिस ने दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले से आरोपी धर्मवीर को भी 25 मई को गिरफ्तार किया, जो फर्जी दस्तावेज बनाकर गिरोह को उपलब्ध कराता था।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पासबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल सिम सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।
साइबर ठगी के मामलों में आरोपी अब पेशेवर गिरोह बनाकर काम कर रहे हैं, लेकिन हमारी टीम ऐसे नेटवर्क को तोडऩे के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। तकनीकी विशेषज्ञता और सूझबूझ से लगातार ऐसे अपराधों का खुलासा किया जा रहा है और आगे भी यह मुहिम जारी रहेगी।
--इंस्पेक्टर मुनीष कुमार, थाना प्रभारी, साइबर थाना पंचकूला
Advertisement
×