Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फिरौती के लिए फायरिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

मोहाली पुलिस ने एक खतरनाक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो फिरौती की मांग के लिए फायरिंग की घटनाओं में शामिल था। इस कार्रवाई में 2 मुख्य आरोपी गिरफ्तार किए गए जबकि 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन और एक वाहन भी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली में आरोपियों के बारे में जानकारी देती पुिलस। -हप्र
Advertisement

मोहाली पुलिस ने एक खतरनाक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो फिरौती की मांग के लिए फायरिंग की घटनाओं में शामिल था। इस कार्रवाई में 2 मुख्य आरोपी गिरफ्तार किए गए जबकि 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन और एक वाहन भी बरामद किया गया है।

एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि डीआईजी रूपनगर रेंज हरचरण सिंह भुल्लर के दिशा-निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत अमन होटल, गुलाबगढ़ रोड, डेराबस्सी पर 1 सितंबर को रात लगभग 2 बजे फायरिंग की घटना हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों नवजोत सिंह उर्फ सैंटी, निवासी गांव मटौर, थाना एरोसिटी और अमनदीप सिंह उर्फ अमना, निवासी गांव पतों, थाना सोहाणा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो पिस्तौल (7.65 मिमी), चार मैगजीन और एक एक्टिवा स्कूटी बरामद की थी। एसएसपी हंस ने बताया कि दोनों आरोपी पहले से आपराधिक मामलों में नामजद थे और जमानत पर चल रहे थे। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि अमनदीप सिंह ने वारदात से पहले अपनी पहचान छिपाने के लिए दाढ़ी कटवा ली थी। इसके अतिरिक्त, आरोपी नवजोत सिंह नशे का आदी है। एसएसपी ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी नारकोटिक्स सैल, एसएएस नगर मुबारिकपुर और स्पेशल सैल मोहाली की टीमों को भी अभियान में शामिल किया गया था। इन टीमों ने गांव बाकरपुर और गांव मटरां इलाके में गुप्त रूप से छापेमारी कर गिरोह का पता लगाया। आरोपी का एक साथी अनिकेत सिंह, निवासी गांव बाकरपुर अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। इस पूरे मामले में अमन होटल के मालिक को पहले विदेशी फोन से धमकी भरी कॉल आई थी, जिसमें फिरौती मांगी गई थी। इस धमकी को अनदेखा करने के बावजूद फायरिंग की घटना ने होटल मालिक व अन्य व्यापारियों में भय व्याप्त कर दिया था। लेकिन मोहाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति पर काबू पाया और विश्वास पैदा किया। आरोपियों के खिलाफ अब गहन पूछताछ जारी है।

Advertisement

Advertisement
×