Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Gallstones : पित्त पथरी से बचाव का मौका, PGI चंडीगढ़ में 15 दिसंबर को लगेगा विशेष जांच शिविर

PGI चंडीगढ़ में 15 दिसंबर को लगेगा विशेष जांच शिविर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 13 दिसंबर

Advertisement

Gallstones : अगर आपको पेट दर्द, सूजन या पाचन से जुड़ी समस्याएं हैं, तो यह आपके लिए एक जरूरी मौका हो सकता है। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर चिकित्सा संस्थान (PGIMER), चंडीगढ़ का गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग 15 दिसंबर को पित्त पथरी (गॉलस्टोन) की जांच के लिए एक विशेष शिविर आयोजित कर रहा है।

यह शिविर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की परियोजना के तहत आयोजित किया जा रहा है। पित्त पथरी एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बन सकती है। इससे पेट दर्द, पित्ताशय में सूजन, बाइल डक्ट में रुकावट, अग्नाशयशोथ (पैंक्रियाटाइटिस) और दुर्लभ मामलों में पित्ताशय के कैंसर जैसी बीमारियां हो सकती हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, समय पर जांच व सही सलाह इन जोखिमों से बचने का प्रभावी तरीका हो सकता है। पीजीआईएमईआर ने नागरिकों से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। यदि आपको कोई पाचन संबंधी समस्या है, तो यह शिविर आपकी सेहत के लिए बड़ा कदम हो सकता है।

क्या होगा शिविर में खास

शिविर में पथरी पाए जाने पर विशेषज्ञ व्यक्तिगत उपचार योजना बनाएंगे, जिसमें 'वेट एंड वॉच', दवाओं के जरिए इलाज या सर्जरी जैसे विकल्प शामिल हो सकते हैं। यदि पथरी नहीं है, तो आपको इसे रोकने के उपाय बताए जाएंगे। गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि सही समय पर जांच न केवल भविष्य की जटिलताओं से बचाती है, बल्कि स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी कदम भी है।

कार्यक्रम का विवरण

तिथि: 15 दिसंबर, 2024 (रविवार)

समय: सुबह 8:30 बजे से

स्थान: कक्ष संख्या 25, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़

महत्वपूर्ण : इस जांच के लिए पूरी तरह उपवास की स्थिति में आना अनिवार्य है। रात 10 बजे के बाद कुछ भी खाना-पीना मना है।

Advertisement
×