गग्गी हत्याकांड का शूटर खरड़ से गिरफ्तार
एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने हिमाचल प्रदेश के ऊना के ख्वाजा बसाल गांव में राकेश कुमार उर्फ गग्गी की सनसनीखेज हत्या में शामिल मुख्य शूटर को गिरफ्तार किया है। एजीटीएफ को उसके कब्जे से एक .32 बोर की देसी पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान होशियारपुर के बाघपुर मंदिर बस्सी मुदा निवासी विपन कुमार के रूप में हुई है। आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर ट्रैप लगाकर खरड़ से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के खिलाफ थाना सिटी में आर्म्स एक्ट के तहत एक नया मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां वह पुलिस रिमांड पर है।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह हत्या विदेशी गैंगस्टर लाडी भजल उर्फ कूनर और मोनू गुज्जर (रवि बलाचौरिया गिरोह) और बब्बी राणा (सोनू खत्री गिरोह) के बीच गैंगवार का सीधा नतीजा थी। उन्होंने बताया कि मृतक राकेश कुमार उर्फ गग्गी विदेशी गैंगस्टर बब्बी राणा का सहयोगी था, जो सोनू खत्री का करीबी सहयोगी है। एजीटीएफ ने कहा कि इस मामले में आगे और पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
खानपुर गांव के पास से आरोपी को किया गिरफ्तार
अधिक जानकारी सांझा करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एजीटीएफ प्रमोद बान ने बताया कि विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर डीएसपी एजीटीएफ राजन परमिंदर के नेतृत्व में एजीटीएफ की पुलिस टीमों ने खरड़ के खानपुर गांव के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि है और राकेश गग्गी हत्याकांड में संलिप्तता के अलावा आरोपी पर पंजाब और हिमाचल प्रदेश में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट से संबंधित कईं मामले दर्ज हैं।