Future Skills सीजीसी लांडरां–एनआईपीएम में एमओयू : छात्रों को मिलेगा प्रोफेशनल एक्सपोज़र और इंडस्ट्री कनेक्ट
Future Skills चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज (सीईसी), सीजीसी लांडरां के एमबीए विभाग ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट (एनआईपीएम) पंजाब चैप्टर के साथ एमओयू साइन किया है। इस साझेदारी से छात्रों को इंडस्ट्री एक्सपोज़र, प्रोफेशनल ट्रेनिंग और करियर-उन्मुख नेटवर्किंग के अवसर...
Future Skills चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज (सीईसी), सीजीसी लांडरां के एमबीए विभाग ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट (एनआईपीएम) पंजाब चैप्टर के साथ एमओयू साइन किया है। इस साझेदारी से छात्रों को इंडस्ट्री एक्सपोज़र, प्रोफेशनल ट्रेनिंग और करियर-उन्मुख नेटवर्किंग के अवसर मिलेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. राजदीप सिंह, कैंपस डायरेक्टर और एनआईपीएम पंजाब चैप्टर के चेयरमैन अजय बख्शी ने की। इस दौरान ‘एनआईपीएम स्टूडेंट चैप्टर’ की भी शुरुआत की गई, जो छात्रों को एचआर विशेषज्ञों से जोड़ने और इंडस्ट्री प्रैक्टिस को समझने का मंच प्रदान करेगा।
‘एआई इम्पैक्ट ऑन एचआर एंड द फ्यूचर ऑफ वर्क’ विषय पर मिस दीप्ति कुमारी (नेटस्मार्ट्ज इन्फोटेक) ने बताया कि किस प्रकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव संसाधन प्रक्रियाओं को आधुनिक बना रहा है। समारोह में एसपी.बंसल, जोरावर सिंह, डॉ. मनिंदर गिल और मनदीप सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन डॉ. रमा शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

