Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पौधारोपण से लेकर डिजिटल सुरक्षा तक संदेश

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर-1, पंचकूला में आयोजित एनएसएस के एकदिवसीय शिविर ने युवाओं को समाज और पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने का संदेश दिया। शिविर का शुभारंभ हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अपनी माता की स्मृति में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला कॉलेज में आयोजित एनएसएस शिविर में शामिल हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता। -हप्र
Advertisement

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर-1, पंचकूला में आयोजित एनएसएस के एकदिवसीय शिविर ने युवाओं को समाज और पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने का संदेश दिया। शिविर का शुभारंभ हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अपनी माता की स्मृति में पौधारोपण कर किया। इसके बाद सभी स्वयंसेवकों और अधिकारियों ने भी कॉलेज परिसर में पौधे लगाए। शिविर में पर्यावरण जागरूकता पर नगर निगम आयुक्त आर. के. सिंह ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व रिसाइक्लिंग के व्यावहारिक उपाय बताए। साइबर विशेषज्ञ सुनील कुमार ने डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन ठगी से बचाव की जानकारी दी। महिला सुरक्षा पर पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता ने छात्राओं को स्वरक्षा प्रशिक्षण और डायल-112 के महत्व पर जोर दिया। प्राचार्य डॉ. शैलजा छाबड़ा ने युवाओं से समाज और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं, जिनमें हरियाणवी नृत्य ने विशेष आकर्षण बटोरा।

Advertisement
Advertisement
×