चंडीगढ़ में मुफ्त हेल्थ चेकअप कैंप, लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
चंडीगढ़ के सेक्टर 11 में एक मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। शिविर में ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल और अंगों की कार्यप्रणाली से जुड़े विभिन्न परीक्षण किए गए। प्रतिभागियों को रिपोर्ट डिजिटल और हार्ड कॉपी दोनों रूपों में दी गईं, जिससे उन्हें स्वास्थ्य की निगरानी करने और समय रहते कदम उठाने में मदद मिली।
स्थानीय निवासियों ने इस पहल को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और इसे नियमित हेल्थ स्क्रीनिंग की जरूरत की ओर जागरूक करने वाला कदम बताया। शिविर का आयोजन एमपैथ लैब्स की ओर से किया गया था। लैब की एमडी व पैथोलॉजिस्ट डॉ. शिप्रा सिंघल ने बताया कि प्रिवेंटिव हेल्थकेयर एक स्वस्थ समाज की बुनियाद है और समय-समय पर कराए जाने वाले टेस्ट बीमारियों से बचाव में सहायक होते हैं।
प्रतिभागियों ने भी माना कि इस तरह की पहल उन्हें स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक करती है और भविष्य में नियमित जांच करवाने के लिए प्रेरित करती है।