देहरादून में मुफ्त हेल्थ कैंप, पीजीआई के डॉक्टर ने दी सेवाएं
चंडीगढ़, 22 जून (ट्रिन्यू)
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान और नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ) के संयुक्त तत्वावधान में देहरादून स्थित निरंजनपुर आश्रम में ‘मिशन आरोग्य’ एवं ‘मिशन चिरंजीवी भारत’ के अंतर्गत एक नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पीजीआई चंडीगढ़ के फिजियोथेरेपिस्ट और एनबीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध उनियाल ने विशेष रूप से सहभागिता की और आमजन को नि:शुल्क फिजियोथेरेपी परामर्श प्रदान किया। उन्होंने सभी के निरोगी जीवन की कामना करते हुए भगवान बद्री-केदार से प्रार्थना की।
कैंप में गवर्नमेंट दून अस्पताल के डॉ. योगेश्वरी (दंत चिकित्सक), डॉ. अनया रैना (नेत्र विशेषज्ञ) और डॉ. दिव्यांशु (सर्जन) ने भी निशुल्क सेवाएं प्रदान कीं।
रक्त जांच की सुविधा नव्य भारत चैरिटेबल रेडक्लिफ कलेक्शन सेंटर द्वारा उपलब्ध कराई गई, जबकि सिटी मेडिकल स्टोर की टीम ने जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवाएं वितरित कीं। कैंप का उद्घाटन उत्तराखंड सरकार की राज्य मंत्री विनोद उनियाल ने किया।