Free Cancer Camp पिंजौर में पहला निशुल्क कैंसर जांच शिविर
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा और कालका विधायक शक्तिरानी शर्मा की पहल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर नमो रथ वैन के माध्यम से ‘वुमन वांट फाउंडेशन आईटी नेटवर्क’ द्वारा महिलाओं के लिए निशुल्क छाती कैंसर जांच शिविरों की श्रृंखला शुरू की गई। इन शिविरों का लक्ष्य 35 वर्ष से अधिक आयु की लगभग 75,000 महिलाओं को मुफ्त जांच सुविधा प्रदान करना है।
श्रृंखला का पहला शिविर खेड़ा मंदिर, रतपुर के समीप न्यू इंडिया स्कूल, पिंजौर में आयोजित हुआ। इसमें 50 से अधिक महिलाएं जांच के लिए पहुंचीं और सभी की रिपोर्ट सामान्य रही। स्थानीय निवासियों ने कहा कि गांव में पहली बार इस तरह की सुविधा मिली है, जो महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बड़ी राहत है।
इस अवसर पर नगर परिषद चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा, भाजपा पिंजौर मंडल अध्यक्ष हरीश मोंगा सहित जिला और मंडल पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य व स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।