Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Free Cancer Camp पिंजौर में पहला निशुल्क कैंसर जांच शिविर

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा और कालका विधायक शक्तिरानी शर्मा की पहल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर नमो रथ वैन के माध्यम से ‘वुमन वांट फाउंडेशन आईटी नेटवर्क’ द्वारा महिलाओं के लिए निशुल्क छाती कैंसर जांच शिविरों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
 पिंजौर के रतपुर कॉलोनी में आयोजित पहले निशुल्क कैंसर जांच शिविर में शामिल पदाधिकारी और अन्य। -निस।
Advertisement

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा और कालका विधायक शक्तिरानी शर्मा की पहल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर नमो रथ वैन के माध्यम से ‘वुमन वांट फाउंडेशन आईटी नेटवर्क’ द्वारा महिलाओं के लिए निशुल्क छाती कैंसर जांच शिविरों की श्रृंखला शुरू की गई। इन शिविरों का लक्ष्य 35 वर्ष से अधिक आयु की लगभग 75,000 महिलाओं को मुफ्त जांच सुविधा प्रदान करना है।

श्रृंखला का पहला शिविर खेड़ा मंदिर, रतपुर के समीप न्यू इंडिया स्कूल, पिंजौर में आयोजित हुआ। इसमें 50 से अधिक महिलाएं जांच के लिए पहुंचीं और सभी की रिपोर्ट सामान्य रही। स्थानीय निवासियों ने कहा कि गांव में पहली बार इस तरह की सुविधा मिली है, जो महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बड़ी राहत है।

Advertisement

इस अवसर पर नगर परिषद चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा, भाजपा पिंजौर मंडल अध्यक्ष हरीश मोंगा सहित जिला और मंडल पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य व स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
×