Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रिलेशनशिप मैनेजर बताकर 32 लाख की ठगी, आरोपी यूपी से गिरफ्तार

फेसबुक के माध्यम से उसे स्टॉक मार्किट में निवेश के नाम पर 32 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में पंचकूला पुलिस ने आरोपी को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार अमरावती एंक्लेव, पंचकूला निवासी नरेश रोहिल्ला...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फेसबुक के माध्यम से उसे स्टॉक मार्किट में निवेश के नाम पर 32 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में पंचकूला पुलिस ने आरोपी को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार अमरावती एंक्लेव, पंचकूला निवासी नरेश रोहिल्ला ने 20 जून, 2024 को साइबर थाना पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 8 अप्रैल, 2024 को फेसबुक के माध्यम से उसे स्टॉक मार्किट में निवेश का एक विज्ञापन दिखाई दिया। इसके बाद उसे लिंक के जरिए एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया और बाद में एक मोबाइल एप डाउनलोड कराकर डिमेट अकाउंट खुलवाया गया। ठग ने खुद को रिलेशनशिप मैनेजर बताकर नरेश को एक लिंक में अपनी निजी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करने को कहा। इसके बाद निवेश के नाम पर अलग-अलग समय पर उससे कुल 32 लाख 25 हजार रुपये की ठगी कर ली गई।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने करीब साढ़े चार लाख रुपये की ठगी की राशि को होल्ड भी करवाई गई। साइबर सेल की तकनीकी मदद से पुलिस ने आरोपी रोहित शर्मा निवासी हाथरस (उत्तरप्रदेश) को 12 अगस्त को दबिश देकर हिरासत में लिया और 13 अगस्त को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया। आरेपी को 14 अगस्त को अदालत में पेश कर पुलिस ने उसे 6 दिन के रिमांड पर लिया।

रिमांड के दौरान आरोपी से महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पंचकूला पुलिस की विशेष टीमें उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों में लगातार छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी की संभावना है।

Advertisement
×