चार कुख्यात आरोपी गिरफ्तार, 5 कट्टे और 2 लग्जरी कारें बरामद
ट्राईसिटी में सक्रिय कुख्यात और वांछित अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पांच कट्टे, दस कारतूस और दो लग्जरी कारें बरामद हुई हैं। आरोपियों में तीन स्थानीय युवक और एक लुधियाना का हथियार सप्लायर शामिल है। यह कार्रवाई डीएसपी क्राइम धीरज कुमार के दिशा-निर्देशन में की गई। 7 सितंबर को एएसआई करमवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी शहर में गश्त पर थी। सेक्टर-56, खेल परिसर के पास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सेक्टर-38 डड्डूमाजरा निवासी रोहन (21) और उसका साथी सुमित (22) सफेद बोलेरो गाड़ी में हथियारों के साथ घूम रहे हैं। दोनों को पकड़ लिया गया। उनकी तलाशी में एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और छह कारतूस बरामद हुए। दोनों को गिरफ्तार कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। उनकी निशानदेही पर अगले दिन 8 सितंबर को आरोपी सेक्टर-56 निवासी मोहित को सेक्टर-56 से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भी एक कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने हरियाणा और पंजाब में छापेमारी की। मुख्य सप्लायर बबलू को रोहतक से गिरफ्तार किया गया। बबलू से दो पिस्टल, दो देसी कट्टे, तीन कारतूस और हुंडई अल्काजार गाड़ी बरामद हुई।