लूटपाट करने वाले गिरोह के चार गुर्गे गिरफ्तार
आरोपियों से 11 स्नैच किए मोबाइल, दो कमानीदार चाकू व चोरी का मोटरसाइकिल बरामद
Advertisement
मोहाली,13 जून (हप्र ) लूटपाट व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के चार गुर्गों को बलौंगी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोहाली व उसके आसपास के एरिया में वारदातों को अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ लक्की निवासी बलौंगी, विकास कुमार उर्फ गोला निवासी मोहाली, अक्षय कुमार निवासी बड़माजरा व कर्ण कुमार निवासी बलौंगी के रूप में हुई है। आरोपियों से चोरी का एक 1 मोटरसाइकिल, 11 स्नैच व चोरी किए अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन, दो तेजधार चाकू बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना बलौंगी में मामला दर्ज किया है। आरोपियों को अदालत में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
डीएसपी कर्ण संधू ने बताया कि यह गिरोह आसपास के एरिया में रात के समय हथियार की नोक पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहा था। काफी अरसे से यह बलौंगी व उसके आसपास के एरिया में सरगर्म था। पुलिस ने गश्त दौरान इनपुट मिली थी कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए बलौंगी क्षेत्र में घूम रहे हैं। एएसआई अंग्रेज सिंह व उनकी पुलिस पार्टी ने सूचना के आधार पर जांच शुरू की और आरोपियों को ट्रैप के दौरान काबू कर लिया। उनसे जांच दौरान स्नैच किए गए चार स्मार्ट फोन बरामद हुए। आरोपियों के पास से एक चोरी का मोटरसाइकिल व दो कमानीदार चाकू भी मिले।
Advertisement
Advertisement