Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चार दशक की सेवा का सम्मान : ISPPD ने PGI की डॉ. आशिमा गोयल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा

  Lifetime Achievement Award पीडियाट्रिक और प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री के क्षेत्र में चार दशक से अधिक समय तक उत्कृष्ट योगदान देने वाली पीजीआई चंडीगढ़ की सीनियर प्रोफेसर डॉ. आशिमा गोयल को इंडियन सोसाइटी ऑफ पीडियाट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री ने भुवनेश्वर, ओडिशा...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Lifetime Achievement Award पीडियाट्रिक और प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री के क्षेत्र में चार दशक से अधिक समय तक उत्कृष्ट योगदान देने वाली पीजीआई चंडीगढ़ की सीनियर प्रोफेसर डॉ. आशिमा गोयल को इंडियन सोसाइटी ऑफ पीडियाट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री ने भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित अपने 46वें वार्षिक सम्मेलन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया। यह सम्मान उनके लम्बे शैक्षणिक करियर, नेतृत्व और राष्ट्रीय स्तर पर किए गए प्रभावशाली कार्यों की प्रतिष्ठित स्वीकृति है।

Advertisement

ओरल हेल्थ साइंसेज सेंटर की पूर्व प्रमुख, सब-डीन (एकेडमिक्स) और नेशनल रिसोर्स सेंटर फॉर ओरल हेल्थकेयर ऑफ चिल्ड्रन एंड एल्डरली की प्रमुख के रूप में डॉ. गोयल ने भारत में बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की ओरल हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए अनेक अहम पहल कीं। उन्होंने डब्ल्यूएचओ और आईसीएमआर के कई महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का नेतृत्व किया जिनमें फ्लोरोसिस, अर्ली चाइल्डहुड कैरीज़ तथा राष्ट्रीय टूथब्रशिंग कार्यक्रम प्रमुख हैं।

Advertisement

डॉ. गोयल एक प्रतिष्ठित शोधकर्त्री भी हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मल्टीसेंट्रिक अध्ययनों में भाग लिया है और विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पेशेवर समितियों में सक्रिय भूमिका निभाई है। उनके वैज्ञानिक कार्यों, शोध और अकादमिक योगदानों ने भारत में पीडियाट्रिक डेंटिस्ट्री के विकास को नई दिशा दी है।

आईएसपीपीडी ने बच्चों की ओरल हेल्थ के प्रति उनके आजीवन समर्पण, प्रभावी नेतृत्व और उत्कृष्ट सेवाओं को सम्मानित करते हुए यह अवॉर्ड प्रदान किया।

आईएसपीपीडी ने पीजीआईएमईआर की सीनियर प्रोफेसर डॉ. असीमा गोयल को भुवनेश्वर में आयोजित सम्मेलन में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया।

Advertisement
×