हेरोइन, ड्रग मनी व अवैध हथियारों सहित चार गिरफ्तार
मोहाली, 28 अप्रैल (हप्र )
मोहाली पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 211 ग्राम हेरोइन, 8 लाख 10 हजार ड्रग मनी, 2 अवैध हथियार .32 बोर सहित 11 कारतूस व दो गाडिय़ां बरामद की हैं।
एसएसपी मोहाली दीपक पारीक ने जानकारी देते हुए कहा कि सीआईए स्टाफ में तैनात सब इंस्पेक्टर गुरप्रताप सिंह 25 अप्रैल को पुलिस पार्टी के साथ सीपी-67 मॉल के पास मौजूद थे। उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सतनात सिंह निक्कू निवासी फेज-1 अपने दो साथियों सूरज कुमार उर्फ पहलवान निवासी सोहाना, सुखविंदर सिंह उर्फ सुख निवासी गुरा नकोदर जालंधर के साथ मोहाली क्षेत्र में मौजूद है जिनके पास अवैध हथियार हैं। वह हरियाणा नंबर स्विफ्ट कार में गांव मौली वैदवान में किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। सीआईए टीम ने सूचना के आधार पर गांव मौलीवैदवान में रेड की और आरोपियों को वारदात को अंजाम देने से पहले ही काबू कर लिया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी सतनाम सिंह उर्फ निक्कू हेरोइन की खेप सुहेल निवासी सांई एनक्लेव झामपुर बलौंगी से लेकर आता था। आरोपी से एक पिस्टल .32 बोर व 6 कारतूस व 8 लाख 10 हजार रुपये ड्रग मनी बरामद हुई। उसके पास से चंडीगढ़ नंबर एक थार कार और 10 ग्राम हेरोइन भी पकड़ी गई है। 24 वर्षीय आरोपी सतनाम सिंह उर्फ निक्कू 7वीं पास है और अवविवाहित है। इस तरह 22 वर्षीय सूरज 12वीं पास है।
35 वर्षीय आरोपी सुखविंदर सिंह 9वीं पास है और 33 वर्षीय सुहेल बीए पास है और शादीशुदा है। आरोपियों को मोहाली अदालत में पेश किया गया जहां आरोपी चार दिन के पुलिस रिमांड पर हैं।