मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ढकोली में सुनार की दुकान में डकैती के मामले में चार गिरफ्तार

ढकोली के हर्मीटेज प्लाजा स्थित एक सुनार की दुकान में सुनार को बंधक बनाकर सोना, चांदी और नकदी की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले को हल कर लिया है। पुलिस ने...
Advertisement

ढकोली के हर्मीटेज प्लाजा स्थित एक सुनार की दुकान में सुनार को बंधक बनाकर सोना, चांदी और नकदी की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले को हल कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में गिरोह के चार सदस्यों को 120 ग्राम सोना, आधा किलो चांदी और 8 लाख रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गत 11 जुलाई को गोबिंद ज्वैलर्स से कुछ युवकों ने दुकान मालिक सुरिंदर क्वात्रा को गहने देखने के बहाने बांधकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले की शिकायत ढकोली थाने में दर्ज कराई गई थी। एसएचओ ढकोली इंसपेक्टर सिमरनजीत सिंह, इंसपेक्टर मलकीत सिंह, इंसपेक्टर गब्बर सिंह और इंसपेक्टर रणवीर सिंह और मुबारकपुर के एंटी नारकोटिक्स सेल के कर्मचारियों ने टोल प्लाजा और रास्तों पर लगे कैमरों की मदद से लुटेरों की तलाश शुरू की, कैमरों में आरोपी दिल्ली की तरफ जाते हुए दिखाई दिए।

पुलिस ने शिकायतकर्ता सुरिंदर क्वात्रा को जब आरोपियों की तस्वीरें दिखाई गईं तो उनकी पहचान हुई और उन्हें गिरफ्तार किया जा सका। आरोपी की पहचान विजय कमल निवासी मोहन गार्डन दिल्ली के रूप में हुई, जिस पर पहले भी अपहरण और सुनार की दुकानों में लूट के आठ मामले दर्ज हैं और आरोपी पहले दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था और उसका दूसरा साथी अमित शुक्ला वासी प्रेम विहार दिल्ली पर सोने-चांदी की दुकानों में लूट के दो मामले दर्ज हैं। उसका तीसरा साथी रविंदर त्यागी निवासी शिव बिहार दिल्ली और आकाश शर्मा दिल्ली दोनों को लूट का माल छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments