मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

युवक की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार, तीन फरार

जीरकपुर, 7 जुलाई (हप्र) पुलिस ने गांव बेहडा डेराबस्सी निवासी 31 वर्षीय चंदन के ब्लाइंड मर्डर के मामले में सात आरोपियों की पहचान कर उन्हें नामजद किया है और चार को गिरफ्तार किया है। चंदन अपने घर से दोस्तों के...
Advertisement

जीरकपुर, 7 जुलाई (हप्र)

पुलिस ने गांव बेहडा डेराबस्सी निवासी 31 वर्षीय चंदन के ब्लाइंड मर्डर के मामले में सात आरोपियों की पहचान कर उन्हें नामजद किया है और चार को गिरफ्तार किया है। चंदन अपने घर से दोस्तों के साथ थ्री व्हीलर पर पटियाला रोड पर पार्टी करने आया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिव कुमार उर्फ शिबू, मदन पाल, अंकित कुमार और करण पुहाल के रूप में हुई है। तीन आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल चाकू और मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। एसपी जीरकपुर जसपिंदर सिंह गिल और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतिंदर सिंह ने बताया कि गत 3 जुलाई को चंदन अपने दो दोस्तों करण कुमार और ओंकार गौतम के साथ जीरकपुर में पार्टी करने आया था। इस बीच 4 जुलाई को सुबह जब वे घर लौटने लगे तो रास्ते में लोहगढ़ मोड़ के पास रुके। इसी दौरान तीन मोटरसाइकिलों पर सात युवक आए और आते ही मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की, जिसका तीनों ने विरोध किया।

Advertisement

चंडीगढ़ सेक्टर 32 अस्पताल से मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के दोस्त के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement
Show comments