राजीव तनेजा / हप्र
मोहाली, 13 जुलाई
फिल्म देखकर महिला मित्र को घर छोड़ने जा रहे युवक की कार को लखनौर मोड़ पर चार लोगों ने रोक लिया। निहंग वेशधारी इन बदमाशों ने खुद को धार्मिक व्यक्ति बताकर ब्रेज़ा गाड़ी छीनी और युवती को अगवा कर लिया। आरोपियों ने युवती को एक घंटे तक कार में घुमाया और उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर पीड़िता को सीपी-67 मॉल के बाहर फेंक दिया गया और आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए। घटना के 10 घंटे के भीतर मोहाली पुलिस ने चारों को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शमशेर सिंह (गाजीपुर, गुरदासपुर), सतनाम सिंह (रौणे कलां, लुधियाना), निर्मल सिंह (पैगड़पुर, नवांशहर) और चंदर मोहन उर्फ जैलदार (आज़मपुर, नवांशहर) के रूप में हुई है। चारों सोहाना में गुरुद्वारा श्री सिंघ शहीदां के पीछे स्थित एक पीजी में रह रहे थे। एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस के अनुसार, शमशेर सिंह पाठी का कार्य करता है, सतनाम सिंह कैब ड्राइवर है, जबकि निर्मल सिंह और चंदर मोहन सिक्योरिटी गार्ड हैं।
वारदात का तरीका
11 जुलाई की रात युवक-युवती फिल्म देखकर बेस्टटेक मॉल से लौट रहे थे। जब वे लखनौर मोड़ पर पहुंचे, तो बाइक पर सवार निहंग वेशधारी चार लोगों ने उनकी कार को रोका। तीन आरोपी कार में घुस गए और युवक को मारपीट कर उतार दिया। इसके बाद युवती को अगवा कर कार में घुमाते रहे और छेड़छाड़ की।
तेजी से कार्रवाई कर पुलिस ने दबोचा
घटना के बाद पूरे इलाके में नाकाबंदी की गई। इलेक्ट्रॉनिक निगरानी, सीसीटीवी फुटेज और कॉल ट्रेसिंग की मदद से पुलिस ने 10 घंटे के भीतर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ अपहरण, छेड़छाड़, मारपीट और कार लूट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।