Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गांव तोलेमाजरा में जमींदार के घर फायरिंग मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

विदेश में बैठे गैंगस्टर एकम संधू के कहने पर पहले डराने के लिए की थी फायरिंग, फिर मांगी जानी थी रंगदारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली में मंगलवार को आरोपियों के बारे में जानकारी देते एसएसपी मोहाली हरमन दीप हंस।
Advertisement

मोहाली के गांव तोलेमाजरा में जमींदार के घर पर फायरिंग के मामले में मोहाली पुलिस ने रेकी करने वाले व्यक्ति सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं और उन्होंने कथित तौर पर तोलेमाजरा में जमींदार संदीप सिंह सिद्धू के घर पर विदेश में बैठे गैंगस्टर एकम संधू के कहने पर गोलियां चलाई थीं। आरोपी गैंगस्टर एकम संधू के सीधे संपर्क में थे। आरोपियों ने पहले डराने के लिए घर पर फायरिंग की थी और उसके बाद उससे रंगदारी मांगी जानी थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान 23 वर्षीय सुखमन दीप सिंह उर्फ सुख निवासी गांव डोगर थाना फतेहगढ़ चूड़ियां, जिला गुरदासपुर, 30 वर्षीय सरूप सिंह उर्फ मन्नू, निवासी गांव पेडेवाल, जिला अमृतसर देहाती, 25 वर्षीय अभिषेक सिंह उर्फ अब्बू, निवासी गांव सरफकोट थाना डेरा बाबा नानक जिला गुरदासपुर व 24 वर्षीय प्रभजीत सिंह, निवासी गांव समराय जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ 4 अगस्त को संदीप सिंह सिद्धू की शिकायत पर थाना सदर खरड़ में मामला दर्ज हुआ था। आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया गया जहां सभी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हैं। आरोपियों से .30 बोर पिस्टल व चार कारतूस और एक गाड़ी बरामद की है। एसएसपी हरमन दीप हंस ने बताया कि इस मामले में सीआईए टीम को आरोपियों की इनपुट मिली थी। आरोपी सुखमनदीप सिंह को उसके गांव डोगर से 9 अगस्त को काबू किया गया था। आरोपी 10वीं पास है और शादीशुदा है। आरोपी के खिलाफ पहले भी थाना फतेहगढ़ चूड़ियां में एनडीपीएस का मामला दर्ज है। वहीं, उसकी निशानदेही पर बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों की पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपियों ने विदेश में बैठे गैंगस्टर एकम संधू के कहने पर संदीप के घर तोलेमाजरा में फायरिंग की थी। आरोपी टेंपो (छोटे हाथी) में 3/4 अगस्त की अलसुबह ढाई बजे आए थे। दो आरोपियों ने घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस वारदात में 8 से 10 राउंड फायर हुए थे। यह फायरिंग संदीप को डराने के लिए थी। उसके बाद उससे रंगदारी मांगी जानी थी।

पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि उक्त तीनों आरोपियों ने एकम संधू के कहने पर डमटाल रोड पठानकोट में भी कुछ दिन पहले एक घर की रेकी कर ली थी।

Advertisement

Advertisement
×