ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

प्रदर्शनी में चालीस आकर्षक तस्वीरें

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 मार्च (हप्र) पंजाब ललित कला अकादमी और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिज़ाइन (डब्ल्यूयूडी) ने संयुक्त रूप से सोभा सिंह आर्ट गैलरी, पंजाब कला भवन, चंडीगढ़ में चित्रात्मक प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया। प्रदर्शनी 31 मार्च तक चलेगी। प्रदर्शनी...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 मार्च (हप्र)

पंजाब ललित कला अकादमी और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिज़ाइन (डब्ल्यूयूडी) ने संयुक्त रूप से सोभा सिंह आर्ट गैलरी, पंजाब कला भवन, चंडीगढ़ में चित्रात्मक प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया। प्रदर्शनी 31 मार्च तक चलेगी। प्रदर्शनी में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिज़ाइन के अठारह नवोदित फोटोग्राफरों द्वारा खींची गई चालीस आकर्षक तस्वीरें प्रदर्शित की गईं। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कल किया गया, जिसमें पंजाब की प्रतिष्ठित कला विभूतियों एमएस रंधावा और सुरजीत पातर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उद्घाटन समारोह में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिज़ाइन के कुलपति डॉ. संजय गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही, पंजाब विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एमेरिटस भूपिंदर बरार और आरआईएमटी विश्वविद्यालय, मंडी गोबिंदगढ़ की प्रो चांसलर सलोनी बंसल सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस प्रदर्शनी में फैशन डिजाइन, ग्राफिक डिजाइन, एनीमेशन, इंटीरियर डिजाइन, विजुअल आर्ट्स और आर्किटेक्चर सहित विभिन्न विषयों से जुड़े छात्र फोटोग्राफर शुभम मोहंती, पार्थ जैन, श्रद्धा सिंह, टी. अर्जुन अभिनव, अक्षय नारायणन, रावी मित्तल, पी. विष्वक्सेन, शिल्पा बी. प्रकाश, शुभम बरूआ, आबिया फलाक, ऐशिता शर्मा, हर्षिता चौधरी, करुणा कुमारी, ईशान शर्मा, विंध्य शुक्ला, कनकप्रिया सावी सैनी, ऋधिमा शर्मा और सानिया फरीहन शामिल थे।

Advertisement

 

Advertisement