पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का जनता दरबार : शेल्टर हाउस से लेकर ट्यूबवेल तक उठीं समस्याएं
फार्मेसी एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष बी.बी. सिंगल के नेतृत्व में मुलाकात कर पंचकूला में तीन फार्मासिस्टों पर दर्ज कथित झूठे मामलों की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। गुप्ता ने विषय को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
मीट मार्केट एसोसिएशन ने शहर में शेल्टर हाउस के स्थानांतरण को लेकर ज्ञापन सौंपा। वहीं, भाजपा मंडल अध्यक्ष व पार्षद राकेश वाल्मीकि ने अपने वार्ड में खराब पड़े ट्यूबवेलों की समस्या रखी। मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा ने सेक्टर 26 में पेड़ों की छंटाई तथा आशियाना कॉम्प्लेक्स की मरम्मत की मांग की।
गांव टोका और श्यामटू के ग्रामीणों ने व्यक्तिगत समस्याएं रखीं, जिन पर गुप्ता ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। जनता दरबार में पार्षद हरेंद्र मलिक, शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर, मार्केट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, कष्ट निवारण समिति के सदस्य कृष्णा चौधरी, कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश शास्त्री और शंभूनाथ सहित अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।