Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का जनता दरबार : शेल्टर हाउस से लेकर ट्यूबवेल तक उठीं समस्याएं

हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बुधवार को अपने निवास पर जनता दरबार लगाकर विभिन्न संगठनों और नागरिकों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकांश मामलों में संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर त्वरित समाधान के निर्देश दिए। फार्मेसी एसोसिएशन के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला में बुधवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता लोगों की समस्याएं सुनते हुए। – हप्र
Advertisement
हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बुधवार को अपने निवास पर जनता दरबार लगाकर विभिन्न संगठनों और नागरिकों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकांश मामलों में संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

फार्मेसी एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष बी.बी. सिंगल के नेतृत्व में मुलाकात कर पंचकूला में तीन फार्मासिस्टों पर दर्ज कथित झूठे मामलों की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। गुप्ता ने विषय को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

Advertisement

मीट मार्केट एसोसिएशन ने शहर में शेल्टर हाउस के स्थानांतरण को लेकर ज्ञापन सौंपा। वहीं, भाजपा मंडल अध्यक्ष व पार्षद राकेश वाल्मीकि ने अपने वार्ड में खराब पड़े ट्यूबवेलों की समस्या रखी। मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा ने सेक्टर 26 में पेड़ों की छंटाई तथा आशियाना कॉम्प्लेक्स की मरम्मत की मांग की।

गांव टोका और श्यामटू के ग्रामीणों ने व्यक्तिगत समस्याएं रखीं, जिन पर गुप्ता ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। जनता दरबार में पार्षद हरेंद्र मलिक, शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर, मार्केट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, कष्ट निवारण समिति के सदस्य कृष्णा चौधरी, कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश शास्त्री और शंभूनाथ सहित अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Advertisement
×