पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को किया याद
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 21 मई (हप्र) : चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राजीव गांधी कांग्रेस भवन, सेक्टर 35, चंडीगढ़ में कार्यक्रम का अायोजन कर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एच. एस. लक्की ने राजीव गांधी की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता और उनके स्थायी योगदान को याद करते हुए कहा कि राजीव गांधी केवल एक नेता नहीं थे, बल्कि एक दूरदृष्टा थे, जिन्होंने आधुनिक और प्रगतिशील भारत की नींव रखी। उन्होंने देश को 21वीं सदी की ओर अग्रसर किया, विशेष रूप से तकनीक, शिक्षा और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्रों में उनकी नीतियां आज भी भारत के विकास की दिशा तय कर रही हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के सदस्यों ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर राजीव मोदगिल, रजनी तलवार, मोहम्मद सादिक, अच्छे लाल गौड़, जाहिद परवेज खान, बी एम खन्ना, विपन जोत सिंह अमन, नंदिता हुड्डा, सचिन गालव, रमेश आहूजा, संदीप गुज्जर, सोनिया जायसवाल, रमेश गुप्ता, परवीन शर्मा, विक्टर सिद्धू, संजीव कुमार भांबरी, रामकुमार, नरेश पाल कौर, सुभाष गहलोत, सुनील सूद, राकेश बारोटिया, धर्मवीर सिसोदिया, रौबी बढेरी, उमाशंकर, सुनील वर्मा, खलील अहमद, देवेंद्रपाल, कुलजीत कौर, अमरजीत कौर, रानो देवी, आनंद स्वरूप वालिया, मेघा कल्याण, अभय चंदेल, सर्वजीत कौर, सोनू खान, बलविंदर कौर, मनीष लांबा, कविता, सुरजीत कुमार, यशपाल, आशीष गुप्ता के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।