पूर्व सांसद ने शास्त्री मार्केट में किया ध्वजारोहण
पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासालिसिटर सत्य पाल जैन ने सेक्टर 22 सी की शास्त्री मार्केट में मार्केट एसोसिएएन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर देवेश मोदगिल भी उपस्थित थे। बाद में दोनों ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित भी किया। मार्केट पहुंचने पर मुकेश गोयल, कुलबीर सिंह, पुनीत कपूर बाबा, जगदीश गोयल, परमजीत तुंगल, प्रिंस बडूला और कुलविंदर सिंह सहित मार्केट के नेताओं ने दोनों नेताओं का स्वागत किया। जैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि चंडीगढ़ की शास्त्री मार्केट सबसे पुरानी मार्केटों में से एक है व इस मार्केट ने शहर के विकास में भारी योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सब का साझा दिवस है तथा यह अच्छी बात है कि सभी लोग इसे मिलजुल मनाते हैं। देवेश मोदगिल ने कहा कि शास्त्री मार्केट में जो भी समस्याएं पेश आ रही हैं वे मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनके नोटिस में लाई हैं और वे उनके समाधान के लिये प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर भरी संख्या में मार्केट के दुकानदान उपस्थित थे।