Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धू ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

कहा-बीडीपीओ को विधायक का संरक्षण प्राप्त, जांच की मांग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहाली, 1 जुलाई (निस)

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने मोहाली के बीडीपीओ केेे खिलाफ संगीन आरोप लगातेे हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मांग की है कि बीडीपीओ धनवंत सिंह रंधावा को तुरंत निलंबित कर उनके घोटालों की जांच करवाई जाए। आज एक पत्रकार सम्मेलन में सिद्धू ने आरोप लगाया कि रंधावा ने गांव बाकरपुर के तालाब के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार के लिए 13.32 लाख रुपये जारी किए, लेकिन काम नहीं हुआ। इसी तरह गांव कुरड़ा में कूड़ा शेड के लिए 1,72,406 रुपये खर्च दिखाए, जबकि शेड बना ही नहीं। सिद्धू ने कहा कि बीडीपीओ कार्यालय वित्तीय घोटालों का अड्डा बन चुका है व विधायक की शह पर विपक्षी सरपंचों को झूठे मामलों में फंसाया रहा है।

Advertisement

सिद्धू ने बताया कि बीडीपीओ पर 5 मार्च 2025 को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज है, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूर्व सरपंच दविंदर सिंह पर भी झूठा अवैध खनन केस बनवाया गया, जिसमें अदालत ने अग्रिम जमानत दी। उन्होंने आगे कहा कि जिला पंचायत अधिकारी बलजिंदर सिंह ग्रेवाल ने 19 मई को रंधावा के खिलाफ विभाग को शिकायत दी थी, लेकिन कार्रवाई की बजाय डीडीपीओ का ही तबादला कर दिया गया। सिद्धू ने दोहराया कि बीडीपीओ द्वारा पंचायतों के उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी करने में भी रिश्वतखोरी आम है। इस दौरान हरकेश चंद शर्मा, दविंदर सिंह पूर्व सरपंच कुरड़ा, हाकम सिंह, गुलजार सिंह, ज्ञान सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

सिद्धू रिजेक्टेड पीस : कुलवंत सिंह : इस मामले में संपर्क करने पर मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू आजकल पूरी तरह ‘वेहले’ हैं। उन्होंने कहा कि बलबीर सिद्धू रिजेक्टेड पीस हैं जिन्हें मोहाली के लोगों ने बुरी तरह से नकारा हुआ है। इसलिए सिर्फ चर्चा में रहने के लिए उनके खिलाफ इस तरह के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।

Advertisement
×