पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने की डीसी से बात, जल्द समाधान के लिये कहा
बरवाला क्षेत्र में लगातार बढ़ रही मक्खियों की समस्या को लेकर लोगों में भारी रोष है। इसी गंभीर मुद्दे पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और पंचकूला विधायक चंद्रमोहन ने उपायुक्त पंचकूला सतपाल शर्मा से बात कर तुरंत समाधान करने के लिए कहा।चंद्रमोहन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दफ्तरों में बैठने की बजाय फील्ड में उतरकर स्थिति का जायजा लें और समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मक्खियों के प्रकोप के कारण लोगों के घरों से लेकर सामाजिक और वैवाहिक कार्यक्रमों तक सब प्रभावित हो रहे हैं। महिलाओं के लिए रसोई में काम करना तक मुश्किल हो गया है। विधायक ने सवाल उठाया कि क्या जिला प्रशासन किसी गंभीर बीमारी फैलने का इंतजार कर रहा है, ताकि उसके बाद कार्रवाई की जाए? उन्होंने प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए।
इस पर डीसी पंचकूला ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बरवाला के लोगों को मक्खियों की समस्या से राहत दिलवाई जाएगी और आवश्यक कदम तुरंत उठाए जा रहे है।
