प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने किया भंडारे का आयोजन
हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान चंद गुप्ता ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सिविल अस्पताल, सेक्टर-6 पंचकूला के मेन गेट पर भंडारे का आयोजन किया।
इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने जनकल्याण को अपनी सर्वाेच्च प्राथमिकता बनाकर भारत को विश्व पटल पर एक सशक्त और सम्मानित स्थान दिलाया है। मोदी के जन्मदिन पर सेवा कार्यों के माध्यम से समाज को योगदान देना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धा है। भंडारे में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर उनके साथ शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश देवीनगर, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स, अमित गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप यादव और गौतम राणा सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
सामाजिक और जनहित कार्यक्रमों में भागीदारी : ज्ञान चंद गुप्ता ने विभिन्न सामाजिक और जनहित कार्यक्रमों में भी भाग लिया। उन्होंने सबसे पहले राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सेक्टर-14 पंचकूला में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होकर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इसके बाद पर्यावरण विभाग, चंडीगढ़ द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत सुखना चौक, औद्योगिक क्षेत्र-1 में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधारोपण किया। तत्पश्चात भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, सेक्टर-2 एमडीसी पंचकूला में आयोजित रक्तदान शिविर में भी भाग लिया। अंत में पंचकूला लेबर एंड कन्स्ट्रक्शन एसोसिएशन द्वारा छठ पूजा घाट, सेक्टर-21 पंचकूला में आयोजित विश्वकर्मा दिवस समारोह में शामिल होकर मजदूर भाइयों को वेलफेयर एसोसिएशन में पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे सरकार द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
इस कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश देवीनगर, पूर्व मानद महासचिव बाल कल्याण परिषद रंजीता मेहता, अशोक शर्मा, ओम सिंह सरपंच, पूर्व सरंपच बलजिन्दर गोयल, राहुल राणा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।