पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने सुनीं लोगों की समस्याएं
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बृहस्पतिवार को अपने निवास स्थान पर जनता की समस्याओं को सुनने एवं उनके समाधान के उद्देश्य से जनता दरबार लगाया। जनता दरबार में पंचकूला जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याएं गुप्ता के समक्ष रखीं। इस दौरान ग्राम पंचायत भगवानपुर से सरपंच हरचरण सैनी, ग्राम पंचायत कनौली से मीनू राणा और ग्राम पंचायत कामी से सरपंच चरणजीत सहित अन्य सरपंचों ने अपनी ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों से संबंधित विषयों पर चर्चा की।
गांव जलौली के ग्रामीणों ने बच्चों के लिए स्कूल बस सेवा शुरू किए जाने पर गुप्ता का आभार व्यक्त किया। वहीं, शहरी क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी व राजीव कॉलोनी से आए लोगों ने नाले की सफाई एवं नए पुल के निर्माण की मांग रखी।
सेक्टर 7, 9 और 11 की रेहड़ी मार्किट को पुन: स्थापित करने की मांग को लेकर भी लोग उपस्थित हुए। इस संबंध में गुप्ता ने बताया कि यह विषय उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सैनी के समक्ष रखा है और शीघ्र ही इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। गुप्ता ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान उनकी प्राथमिकता है और यह जन संवाद का सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा।