पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बतौड़ में विकास कार्यों के लिए की पंचायत की सराहना
क्षेत्र के गांव बतौड़ में बुधवार काे ग्रामीणों ने हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का गर्मजोशी से स्वागत किया। ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचायत द्वारा किए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्वागत द्वार का निर्माण गांव की नई पहचान है। गुप्ता ने कहा कि सरपंच प्रतिनिधि संदीप राणा सम्मान और पारदर्शिता के साथ कार्य कर गांव की तस्वीर बदल रहे हैं। यही वजह है कि प्रेमलता के निधन के बाद भी ग्रामीणों ने दोबारा इसी परिवार को पंचायत की जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर संदीप राणा ने कहा कि ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला में जितना विकास कराया है, उतना पहले कभी नहीं हुआ। उनकी दूरदृष्टि और सोच ने बरवाला क्षेत्र की पंचायतों को नई दिशा दी है। कार्यक्रम में रंजीता मेहता, ओमप्रकाश देवीनगर, दीपक शर्मा, रविंद्र बतौड़, बरवाला से सरपंच ओम सिंह राणा, भीम सिंह राणा, अशोक शर्मा, गौतम राणा, राहुल राणा, जतिन गोयल, राजवीर सिंह, अमरीक सिंह बरवाला, जसबीर सिंह सुल्तानपुर और मैनपाल राणा मौजूद रहे।