6 करोड़ की कोकीन और ड्रग मनी के साथ विदेशी युवक गिरफ्तार
मोहाली, 23 जून (हप्र)
मोहाली पुलिस ने 540 ग्राम कोकीन व 10 हजार ड्रग मनी सहित एक अफ्रीकन युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई कोकीन की इंटरनेशनल बाज़ार में कीमत 6 करोड़ के आसपास है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान एकजोआ के रूप में हुई और वह नाइजीरिया का रहने वाला है। इस समय वह गोल्डन एस्टेट सेक्टर-115 (खूनी माजरा) खरड़ में रह रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना सदर खरड़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एसएसपी मोहाली हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अफ्रीकन युवक जोकि स्टूडेंट्स वीजा पर भारत आया था खरड़ एरिया में कोकीन की सप्लाई करता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर गोल्डन एस्टेट की पहली मंजिल पर फ्लैट नंबर -116बी में रेड की। पुलिस को रेड के दौरान घर से एक बैग बरामद हुआ। जिसकी तलाशी लेने पर उसमें 540 ग्राम कोकीन, 10 हजार रुपये ड्रग मनी, 8 बड़ी और 10 छोटे पैकेट (लिफाफे), एक डिजिटल कांटा, एक स्टील चम्मच और अलग-अलग तरह की रबड़ बरामद हुई। एसएसपी हंस ने बताया कि आरोपी अफ्रीकन लंबे समय से भारत आया हुआ है। उसके पास उसका पासपोर्ट भी नहीं है और वीजा भी खत्म हो चुका है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वह दिल्ली एनसीआर से कोकीन की सप्लाई लेकर आया था।