पंचकूला में पहली बार छठ पूजा का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। छठ पर्व को लेकर शुक्रवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, उपायुक्त सतपाल शर्मा, डीसीपी सृष्टि गुप्ता, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी घग्गर नदी के किनारे बने छठ पूजा घाट पर पहुंचे और वहां की तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने विशेष रूप से सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई और यातायात प्रबंधन पर ध्यान देने के निर्देश दिए ।छठ पूजा घाट का निर्माण भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यकाल में ज्ञानचंद गुप्ता के अथक प्रयासों से लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया था। यह घाट अब पंचकूला क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बन चुका है। इस वर्ष होने वाले राज्य स्तरीय छठ महापर्व में लगभग 50,000 श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।इस अवसर पर छठ पूजा समिति के प्रधान भाई काशीनाथ, संजय पंडित, शेखर रंजू, प्रसाद चौरसिया, इंद्रजीत चौरसिया, कपिल मुनि, पप्पू पांडेय, विनोद कुशवाहा, अखिलेश ठाकुर, फूल चंद, अमरजीत यादव, जय राम पंडित, चंद्रिका जायसवाल , विकास पलंबर और भाजपा नेता हरेंद्र मलिक, रंजीता मेहता, जेपी जांगड़ा भी उपस्थित रहे।