सीनियर सिटीजंस काउंसिल पंचकूला में पहली बार पूर्व प्रधानों का भव्य सम्मान
- 150 से अधिक सदस्यों की मौजूदगी में सजी यादगार शाम
चंडीगढ़, 20 अप्रैल
सीनियर सिटीजंस काउंसिल पंचकूला के लिए रविवार का दिन खास बन गया, जब पहली बार अपने भूतपूर्व प्रधानों के योगदान को याद करते हुए उन्हें मंच पर सम्मानित किया गया। काउंसिल के प्रधान रविंद्र शर्मा की अगुवाई में हुई इस ऐतिहासिक बैठक में पुराने दौर की यादें ताजा हो गईं और भविष्य के लिए नई ऊर्जा का संचार हुआ।
कार्यक्रम में योग राज कश्यप, एस.के. शर्मा, कर्नल ब्रिज मोहन तलवार, पी.सी. सूद, आर.पी. मल्होत्रा, एन.के. शर्मा, एस.पी. शर्मा और बी.के. नय्यर को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। अध्यक्षीय संबोधन में रविंद्र शर्मा ने सभी पूर्व प्रधानों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनके अनुभव और मार्गदर्शन आज भी संस्था की सबसे बड़ी पूंजी हैं।
150 से अधिक सदस्यों की गर्मजोशी भरी मौजूदगी के बीच, काउंसिल का यह आयोजन एक मिलन समारोह में बदल गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य जागरूकता का रंग भी जुड़ा, जब पारस हॉस्पिटल के थायरॉयड और शुगर विशेषज्ञ डॉ. गौरव ने मधुमेह और थायरॉयड जैसी बीमारियों से बचाव के सरल उपाय साझा किए। सदस्यों ने भी अपने सवाल पूछकर सत्र को जीवंत बनाए रखा।
पूरे आयोजन की एंकरिंग उपप्रधान डॉ. जी.एस. चहल और महासचिव करतार सिंह अलावधि ने सहज अंदाज में संभाली। सचिव विजय सचदेव ने आयोजन की व्यवस्था इतनी सुंदर बनाई कि हर सदस्य के चेहरे पर संतोष साफ नजर आया।
राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और इसके बाद सभी सदस्यों ने चाय-नाश्ते के साथ आपसी बातचीत का आनंद लिया। लंबे समय तक यह शाम सभी के दिलों में यादगार बनी रहेगी।