खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने माता मनसा देवी मंदिर में दर्शन कर लिया आशीर्वाद
हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने नवरात्र के तीसरे दिन बुधवार को माता मनसा देवी मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने मां के दरबार में विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
नागर ने कहा कि नवरात्र शक्ति साधना का पर्व है और यह पर्व हमें यह संदेश देता है कि सदैव सत्य और धर्म की ही विजय होती है।इस अवसर पर शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर भी उपस्थित थे ।
नवरात्र के तीसरे दिन तीनों मंदिरों में आया 25.34 लाख का चढ़ावा
अश्विन नवरात्र मेले के तीसरे दिन आज श्री माता मनसा देवी मंदिर, श्री काली माता मंदिर कालका और चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने 25 लाख 34 हजार 89रुपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 22 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक सतपाल शर्मा ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 21 लाख 25 हजार 721 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 3 लाख 89 हजार 998 रुपये और चंडीमाता मंदिर में 18 हजार 370 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए।
इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के दो और चांदी के 36 नग, काली माता मंदिर कालका में सोने का एक नग और चांदी के 25 नग व चंडी माता मंदिर में चांदी के तीन नग दान स्वरूप अर्पित किए गए ।