मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य काबू , 18 लग्जरी गाड़ियां बरामद

आरोपियों से वाहनों के इंजन नंबर व चेसिस नंबर से छेड़छाड़ करने वाली एक डॉट मशीन भी बरामद
Advertisement
 

सीआईए स्टाफ पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने चोरी की 18 लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं। आरोपियों की पहचान 31 वर्षीय नीतिश शर्मा उर्फ निशू निवासी अजीत रोड बठिंडा, 23 वर्षीय रणवीर सिंह उर्फ जोजी निवासी दशमेश नगर रामपुरा फूल जिला बठिंडा, 24 वर्षीय रमजोत सिंह उर्फ जोत निवासी गांव महिराज जिला बठिंडा, 32 वर्षीय सराज अनवन संधू उर्फ राजू निवासी गांव बिजोकी खुर्द जिला मलेरकोटला व 49 वर्षीय शिव चरन दास उर्फ धालीवाल निवासी धर्मकोट जिला मोगा के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी खरड़ में मामला दर्ज किया गया है। पांचों आरोपी पुलिस रिमांड पर थे, जिन्हें रिमांड खत्म होने के उपरांत जिला अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Advertisement

एसएसपी ने बताया कि 18 अगस्त को सीआईए स्टाफ की एक टीम खरड़ से लांडरां रोड पर मौजूद थी, जहां सीआईए स्टाफ के एएसआई अमृतपाल सिंह को सूचना मिली कि नीतिश शर्मा उर्फ निशु, रणवीर सिंह उर्फ जोजी, रमनजोत सिंह उर्फ जोत अपने अन्य साथियों सारज अनवर संधू उर्फ राजू और शिव चरण दास उर्फ शिव धालीवाल के साथ मिलकर पंजाब व अन्य राज्यों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। सूचना मिली कि यह गिरोह चोरी की गई गाड़ियों के इंजन नंबर व चेसिस नंबर के साथ छेड़छाड़ करके उन्हें जाली दस्तावेजों के आधार पर अंजान लोगों को बेच देते हैं। जिनके खिलाफ पहले भी वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। आरोपियों से सीआईए पुलिस ने चोरी की 1 फॉर्च्यूनर कार, 1 स्कॉर्पियो, 2 महिंद्रा थार, 1 महिंद्रा एक्सयूवी 500, 4 क्रेटा, 1 बोलेरो, 2 स्विफ्ट, 3 गैलेंजा, 1 वरना, 1 अर्टिगा और 1 होंडा सिटी कुल 18 कारें बरामद की हैं। आरोपियों से वाहनों के इंजन नंबर व चेसिस नंबर से छेड़छाड़ करने वाली एक डॉट मशीन भी बरामद की गई है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नीतिश शर्मा 8 वीं पास है और रणवीर सिंह 12वीं पास है। दोनों आरोपियों को उनके तीसरे साथी रमनजोत के साथ 18 अगस्त को एयरपोर्ट रोड मोहाली से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी सराज अनवर संधू 12वीं पास है। उसके खिलाफ पहले भी थाना सदर गुड़गांव में चोरी की कारों को आगे बेचने का मामला दर्ज है। आरोपी को 21 अगस्त को जीरकपुर के कोहिनूर ढाबे से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अनवर संधू गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस को एक मामले में वांछित है। वहीं आरोपी शिव चरन दास ने बीएड व एमएड की पढ़ाई की हुई है और वह शादीशुदा है। आरोपी को 25 अगस्त को उसके घर धर्मकोट से गिरफ्तार किया गया है।

 

Advertisement
Show comments