चोरी के मामले में महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 28 जून (हप्र)
क्राइम ब्रांच ने एक घर में हुई बड़ी चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए मुख्य आरोपी नाजिम उर्फ अरमान ने चोरी का सामान हेरोइन के बदले में बेचने की बात कबूल की है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपये मूल्य का सामान बरामद किया है। यह कार्रवाई एसपी क्राइम जसबीर सिंह के निर्देश पर डीएसपी क्राइम धीरज कुमार व एसएचओ क्राइम ब्रांच की निगरानी में की गई। जिसमेंं गत 24 जून को थाना सेक्टर-9 में आशुतोष शर्मा निवासी जीरकपुर की शिकायत पर दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता के भाई के सेक्टर 8-ए स्थित घर से नकद 2,000, 6 मोबाइल फोन, ईयरबड्स, 2 कैमरे, घड़ियां, ट्रिमर, पावर बैंक, ज्वेलरी व एक बैग चोरी हुआ था। पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर 27 जून को चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया गया।