मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

युवक की हत्या में पांच आरोपी दोषी करार, आज सुनाई जाएगी सजा

युवक की हत्या करने वाले पांच आरोपी युवकों को जिला अदालत ने बृहस्पतिवार को दोषी करार दे दिया। भरत, गुरदेव उर्फ गुरु, अनिल कुमार उर्फ लल्ला, प्रदीप कुमार और राहुल को शुक्रवार को सजा सुनाई जाएगी। सभी मौली कॉम्प्लेक्स के...
Advertisement
युवक की हत्या करने वाले पांच आरोपी युवकों को जिला अदालत ने बृहस्पतिवार को दोषी करार दे दिया। भरत, गुरदेव उर्फ गुरु, अनिल कुमार उर्फ लल्ला, प्रदीप कुमार और राहुल को शुक्रवार को सजा सुनाई जाएगी। सभी मौली कॉम्प्लेक्स के रहने वाले हैं।हत्या के इस मामले में मौलीजागरां थाना पुलिस ने चार साल पहले केस दर्ज किया था। सभी को मौली कॉम्प्लेक्स निवासी अमित कुमार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अमित ने इनमें से एक की एक्टिवा का मामूली नुकसान कर दिया था, जिसके बदले उसने 1500 रुपये भी दे दिए थे। फिर भी दोषियों ने उससे बदला लिया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी।

पुलिस को मृतक अमित कुमार के पिता ने शिकायत दी थी। मृतक के पिता ने बताया कि 16 अप्रैल 2021 को भरत, राहुल, गुरु और प्रदीप उसके घर तक आ गए थे। भरत के हाथ में चाकू था। वह अमित के बारे में पूछने लगा। उस वक्त अमित घर पर नहीं था और वह वहां से चले गए। कुछ देर बाद कॉलोनी के ही एक व्यक्ति ने बताया कि उसके बेटे अमित को चाकू मार दिया है। अमित को पहले तो मनीमाजरा के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे पंचकूला सेक्टर-6 के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन तब तक अमित ने दम तोड़ दिया था। अमित को उसके दोस्त साहिल ने अस्पताल पहुंचाया था और उसी के बयानों पर यह केस टिका रहा। साहिल भी अपने बयानों पर कायम रहा। जिसकी बदौलत अदालत ने सभी को दोषी करार दे दिया।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments