समर कैंप में फिटनेस का धमाल, सेहत भी संभाली और मस्ती भी की
मोहाली, 22 जून (हप्र)फेज़-10 स्थित स्टेप2स्टेप डांस स्टूडियो और फैमिली क्लिनिक की ओर से रविवार को एक खास समर बूट कैंप और नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। डांस, ज़ुम्बा और खेलों की धूम के बीच लोगों ने सेहत का भी पूरा ख्याल रखा।
3 साल के बच्चों से लेकर 65 साल के बुज़ुर्गों तक, सभी ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कैंप में 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया और सबने ज़ुम्बा की धुन पर थिरकते हुए गर्मी को मात दी।
डॉ. ज्योति अरोड़ा की देखरेख में लगे फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में ब्लड प्रेशर, शुगर, हाइट-वेट और स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। खास बात यह रही कि यह पूरा आयोजन पूरी तरह नि:शुल्क रहा – किसी भी प्रतिभागी से कोई शुल्क नहीं लिया गया। आयोजक यतिन गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी इसी तरह के स्वास्थ्य व मनोरंजन से भरपूर आयोजन जारी रहेंगे।