Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फर्स्ट ईयर डेंटल विद्यार्थियों ने पहनाया ‘सफेद कोट’ पेशेवर यात्रा की औपचारिक शुरूआत

पंजाब विश्वविद्यालय के डॉ. हरवंश सिंह जज इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज़ एंड हॉस्पिटल में आज बीडीएस और एमडीएस 2025 बैच के विद्यार्थियों का ‘व्हाइट कोट’ सेरेमनी के साथ औपचारिक स्वागत किया गया। विवि ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 120...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंजाब विश्वविद्यालय के डॉ. हरवंश सिंह जज इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज़ एंड हॉस्पिटल में आज बीडीएस और एमडीएस 2025 बैच के विद्यार्थियों का ‘व्हाइट कोट’ सेरेमनी के साथ औपचारिक स्वागत किया गया। विवि ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 120 विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता, फैकल्टी और स्टाफ की उपस्थिति में ‘सफेद कोट’ धारण किया और महर्षि चरक शपथ लेकर मरीज-सेवा और नैतिक अभ्यास की प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि, होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र, न्यू चंडीगढ़ के निदेशक प्रो. आशीष गुलिया ने विद्यार्थियों को सफेद कोट प्रदान किए। अपने संबोधन में उन्होंने सव्यापक दृष्टिकोण, चरक शपथ के मूल्यों, सहानुभूति, निष्पक्षता, तनाव-प्रबंधन और विनम्रता को सफलता का आधार बताया। डीयूआई प्रो. योजना रावत ने मेहनत, अनुशासन और जिम्मेदारी को विद्यार्थियों के लिए

Advertisement

अनिवार्य बताया।

Advertisement

रजिस्ट्रार प्रो. वाईपी वर्मा ने कहा कि दंत-चिकित्सा के क्षेत्र में सफलता समर्पण, अनुकूलनशीलता और आधुनिक तकनीक के समावेशन से मिलती है। डायरेक्टर रिसर्च प्रो. मीनाक्षी गोयल ने विद्यार्थियों को जिज्ञासा और प्रश्न पूछने की प्रवृत्ति विकसित करने की प्रेरणा दी, जिसे उन्होंने नवाचार का आधार बताया।

संस्थान में यह समारोह हर वर्ष आयोजित किया जाता है ताकि नए विद्यार्थियों को पेशे के दायित्वों और अपेक्षाओं से परिचित कराया जा सके। आज की रस्म ने विद्यार्थियों की दंत-चिकित्सा पेशे में औपचारिक प्रविष्टि का प्रतीकात्मक संकेत दिया।

Advertisement
×