ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पहले प्लाटों के लिए करवाया सालों का इंतजार, अब लगा दी भारी भरकम एक्सटेंशन फीस

सेक्टर 76 के निवासियों का गमाडा दफ्तर के बाहर जोरदार प्रदर्शन
मोहाली के गमाडा दफ्तर के बाहर बृहस्पतिवार को धरना देते सेक्टर 76 से 80 के निवासी। -निस
Advertisement

मोहाली, 24 अप्रैल (निस)

सेक्टर 76 से 80 तक के सैकड़ों निवासियों ने आज ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) के मुख्य कार्यालय के समक्ष जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उन्हें प्लॉटों का आवंटन करने में अत्यधिक देरी की गई और अब उनसे भारी भरकम एक्सटेंशन मनी की वसूली के नोटिस दिए जा रहे हैं।

Advertisement

एक आक्रोशित निवासी ने कहा, "हमने प्लॉटों के कब्जे के लिए सालों इंतजार किया। हमारे प्लॉटों की रजिस्ट्री तक हो चुकी है, लेकिन अब गमाडा द्वारा 5 मरले के प्लॉट के लिए 5 लाख और छोटे प्लॉटों के लिए 2 से 3 लाख रुपये तक की 'एक्सटेंशन मनी' मांगी जा रही है। यह आम लोगों पर एक असहनीय बोझ है।'

उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया है। 'हमने पहले भी कई बार धरने दिए, लेकिन गमाडा अधिकारियों के कानों पर जूं भी नहीं रेंगती। लोग बूढ़े हो गए हैं, उनके पास अब इतना पैसा नहीं है कि यह अतिरिक्त राशि भर सकें', एक अलॉटी ने अपनी पीड़ा व्यक्त की।

धरने में शामिल बलबीर कुमार ने अपना दुख साझा करते हुए कहा कि उन्होंने 2007 में ही पूरी रकम जमा करवा दी थी ताकि ईएमआई से बच सकें, लेकिन गमाडा ने उन्हें प्लॉट का कब्ज़ा 2020 में दिया। उनके पैसे का एक पैसा भी ब्याज नहीं दिया गया अब 4 लाख से अधिक की एक्सटेंशन मनी मांगी जा रही है। यह कैसा न्याय है?'

प्रदर्शनकारियों ने गमाडा द्वारा जारी किए गए नोटिसों को तत्काल रद्द करने और अतिरिक्त पैसे माफ करने की पुरजोर मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में काले झंडों के साथ विरोध मार्च किया जाएगा या गमाडा के रास्ते को बंद किया जाएगा।

एक अन्य निवासी कृष्णा मित्तू ने दृढ़ संकल्प के साथ कहा कि उनका संघर्ष लंबा चलेगा, लेकिन हम हिम्मत नहीं हारेंगे। यह हमारा हक है और हम इंसाफ लेकर रहेंगे।

Advertisement