Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की पहली पासिंग आउट परेड का आयोजन

सेक्टर-7 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की पहली पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 400 प्रशिक्षित वॉलंटियर्स ने भाग लिया। ये वॉलंटियर्स चंडीगढ़ की आपदा प्रबंधन क्षमता को मजबूत करेंगे। इन वॉलंटियर्स को सेक्टर-26 स्थित...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सेक्टर-7 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की पहली पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 400 प्रशिक्षित वॉलंटियर्स ने भाग लिया। ये वॉलंटियर्स चंडीगढ़ की आपदा प्रबंधन क्षमता को मजबूत करेंगे। इन वॉलंटियर्स को सेक्टर-26 स्थित एमजीएसआईपीए में कक्षा आधारित प्रशिक्षण और चंडीमंदिर कैंटोनमेंट में आर्मी अफसरों व चंडीगढ़ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में फील्ड प्रशिक्षण द

िया गया।

Advertisement

इस अवसर पर उपायुक्त सह कंट्रोलर सिविल डिफेंस निशांत कुमार ने कहा कि देश में पहली बार इस तरह की पहल की गई है, जिसमें वॉलंटियर्स को संगठित रूप से जोड़ा गया है। यह पहल न केवल चंडीगढ़ की आपदा प्रबंधन क्षमता को मजबूत करेगी, बल्कि सामुदायिक सुरक्षा के लिए एक नई मिसाल कायम करेगी।

Advertisement

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे आईएएस राजीव वर्मा ने परेड में वॉलंटियर्स के अनुशासन व समर्पण की सराहना की। इस अवसर पर गृह सचिव मनदीप सिंह बराड़, विशेष आयुक्त नगर निगम प्रदीप कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
×